डीएलएड के लिए आवेदन आज तक

डीएलएड के लिए आवेदन आज तक

प्रयागराज, डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि एक दिन बढ़ाई गई है। अब अभ्यर्थी एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा आठ से 14 अगस्त तक कराई जाएगी।

परीक्षा से पहले प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों का 13 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था।

फिर भी कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन अपूर्ण हैं। अभ्यर्थियों की मांग पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की तिथि एक दिन बढ़ाई है। अभ्यर्थियों के आवेदन दो अगस्त तक संस्थान को एप्रूव करने होंगे। संवाद