सरप्लस हेड समायोजन विशेष-
1. अभी प्रथम चरण में प्राथमिक की समायोजन प्रक्रिया में विभिन्न जिलों में आ रही हेड की सरप्लस समायोजन सूची में 'उतने ही कनिष्ठ प्रधानाध्यापकों को सरप्लस' किया जा रहा जितने उस जिले में '150 की छात्र संख्या से अधिक वाले विद्यालयों में हेड के पद रिक्त'हैं।
2. 150 से कम छात्र संख्या वाले शेष विद्यालयों में हेड को शून्य मानते इन्हें छात्र-शिक्षक अनुपात में कहीं शामिल नहीं किया जा रहा है, शायद दूसरे चरण की UPS समायोजन प्रक्रिया में इनके लिए सरकार/विभाग की कोई विशेष योजना हो.. 🤔