अनुदेशक लापता, तीन शिक्षक और दो शिक्षामित्र गायब मिले

अनुदेशक लापता, तीन शिक्षक और दो शिक्षामित्र गायब मिले

बहराइच, । बीएसए के निरीक्षण में शिक्षक, शिक्षामित्रों के बिना अवकाश लिए गायब रहने का खुलासा हो रहा है। तीन ब्लॉकों के 12 स्कूलों की जांच में तीन शिक्षक, दो शिक्षामित्र अनुपस्थिति मिले तो अनुदेशक लापता मिली है। इनकी जानकारी प्रधान शिक्षक तक नहीं रही। कार्य में लापरवाही पर एक प्रधान शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्ट भी दी गई है।

बीएसए ने चित्तौरा ब्लॉक के संविलियन विद्यालय गंभीरवा का निरीक्षण किया। जांच के दौरान प्रधान

शिक्षक रजनीश कुमार की लापरवाही

सामने आने पर प्रतिकूल प्रविष्ट दी गई है।

संविलियन विद्यालय रायपुर में अनुदेशक

पद पर कार्यरत आकृति सिंह लंबे समय

से गायब मिली। शिक्षामित्र गायत्री देवी

भी कई दिनों से स्कूल नहीं आई थी।

सिखवानी में भी शिक्षामित्र राजीव कुमार

बिना गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय

खैराहसन की प्रधान शिक्षिका जया

बाजपेई, शिक्षिका मनीषा राना बिना

अवकाश स्वीकृत कराए स्कूल नहीं आई।