सावन के तीसरे साेमवार पर आज जिले के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
रामपुर, सावन माह के तीसरे सोमवार पर आज होने वाले जलाभिषेक को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया सावन माह की तीसरी सोमवार को देखते हुए सोमवार को जिले के सभी परिषदीय,
यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से जुड़े स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी आदेश जारी कर दिया गया है। उनको इस आदेश का शक्ति से पालन करने को कहा गया है।