घरवालों को कॉल कर नहर में कूदी शिक्षिका, नहीं मिला सुराग

घरवालों को कॉल कर नहर में कूदी शिक्षिका, नहीं मिला सुराग

गोसाईंगंज, गोसाईंगंज इलाके में बुधवार शाम उन्नाव की रहने वाली शिक्षिका घरवालों को फोन कर हबुआपुर पुल से इंदिरा नहर में कूद गई। गोताखोरों ने बहुत खोजा, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।

इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक उन्नाव के सोहरामऊ जैतीपुर निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका दीपाली यादव (25) बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर से बाजार जाने की बात कह निकली थीं। शाम करीब 6.30 बजे दीपाली ने गोसाईंगंज हबुआपुर पुल से इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। 

यह देख आसपास के दुकानदारों ने गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शिक्षिका की तलाश करवाई, लेकिन कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा। अब बृहस्पतिवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से नहर में दीपाली की तलाश की जाएगी।