68500 बेसिक सहायक अध्यापक के अवशेष सीटों को भरने संबंधित माननीय उच्च न्यायालय का आदेश हुआ अपलोड, देखें

68500 बेसिक सहायक अध्यापक के अवशेष सीटों को भरने संबंधित माननीय उच्च न्यायालय का आदेश

👉 बचे हुए 27713 पदों पर दो महीने में सरकार फैसला ले और ATRE मतलब अस्सिटेंट टीचर रिक्रूटमेंट एक्जाम कराकर पद भरे।

👉 पुराने अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाए।

स्पेशल अपील 68500 संबंधित आदेश का सार यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार अथवा बेसिक शिक्षा परिषद 68500 भर्ती से रिक्त 27713 पदों को भरने के लिए 2 माह के भीतर ATRE परीक्षा कराए। अगर इन पदों को भरने की कोई कानूनी बाधा हो तो कारण सहित दो समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए।

अपील के याची अगर ओवर एज हो रहे हो तो उन्हें ATRE परीक्षा में शामिल होने की छूट दी जाए।

आर्डर के पॉइंट नंबर 33

के अनुसार शिक्षामित्रों क़ो भारांक भी दिया जाना है।

👉 पूरा ऑर्डर की कॉपी डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।