मंजूरी: एआरटीओ के 50 एमवीआई के 351 नए पद

मंजूरी: एआरटीओ के 50 एमवीआई के 351 नए पद

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने शनिवार को एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के पदों को मंजूरी दे दी। प्रथम चरण में वित्त विभाग ने एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 और एमवीआई के 351 पदों को मंजूरी दी है।

पदों की मंजूरी के लिए अपर मुख्य सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू और परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के प्रभारी पुष्पसेन सत्यार्थी ने वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के समक्ष विभागीय प्रस्तुतीकरण दिया। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इसे विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

सड़क सुरक्षा के महत्व को देखते हुए परिवहन विभाग अगले चरण में शेष जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा। परिवहन विभाग ने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार किया था। विभाग का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सभी 75 जिलों में एआरटीओ सड़क सुरक्षा का पद सृजित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था।