कक्षा में जूते-चप्पल पहनकर जाने पर रोक का आदेश गलत : मायावती
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने कक्षा में जूते-चप्पल न पहनकर जाने को लेकर संभल की बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा के आदेश को गलत बताया है। उन्होंने सरकार को इस मामले में दखल देने की सलाह दी है। संभल की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय शरीफपुर में एक शिक्षक के मोबाइल पर व्यस्त होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया है कि कक्षा में मोबाइल का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में ही किया जाए।
इसके अलावा आदेश दिया कि कक्षा के अंदर शिक्षक व विद्यार्थी जूते-चप्पल न पहनकर जाएं। शिक्षकों को सर या मैडम कहने की बजाय गुरु जी और दीदी या बहन जी कहकर संबोधित किया जाए। कापियों की जांच केवल लाल स्याही वाले पेन से की जाए और स्कूल को तंबाकू व प्लास्टिक मुक्त रखा जाए। इसे लेकर मायावती जी ने जूते-चप्पल पहनकर कक्षाओं में प्रवेश न करने संबंधी आदेश को गलत बताते हुए सरकार को दखल देने की सलाह दी है।