प्रशासनिक कौशल में दक्ष होंगे शिक्षाधिकारी, प्रशिक्षण शुरू

 

प्रशासनिक कौशल में दक्ष होंगे शिक्षाधिकारी, प्रशिक्षण शुरू



प्रयागराज। प्रांतीय शिक्षा सेवा
संवर्ग (पीईएस) के अधिकारियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान उनको प्रशासनिक कौशल के साथ ही अकादमिक और वित्तीय मामलों में दक्ष बनाया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के 40 बीएसए, एडीआईओएस, वरिष्ठ प्रवक्ता, उप सचिव, जीआईसी प्रिंसिपल शामिल
हुए हैं।





सीमैट निदेशक संजय यादव ने कहा कि शैक्षिक अधिकारी के रूप में आप सभी को बेसिक, माध्यमिक,
प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन ही आपको सफल बनाता है। यह प्रशिक्षण आपको कुशल शैक्षिक नेतृत्वकर्ता, प्रशासक व शिक्षाविद् के रूप में विकसित करने के साथ-साथ वित्तीय व विधिक पहलुओं में भी दक्ष होने में सहायता देगा।


सीमैट में दिया जा रहा है 10 दिवसीय प्रशिक्षण
साक्षरता व एससीईआरटी के क्रियाकलापों के क्रियान्वयन में भूमिका निभानी है। कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था का विकास एवं उन्नयन उसके प्रधान के नेतृत्व, प्रशासकीय कौशल व प्रबंधकीय कुशलता पर निर्भर करता है।