ज़ब से स्कूल खुले तब से अब तक शिक्षकों के कार्य, देखें तिथिवार

ज़ब से स्कूल खुले तब से अब तक शिक्षकों के कार्य, देखें तिथिवार

28 June 24

विद्यालय की साफ सफाई कराने जल एवम विद्युत आपूर्ति ठीक कराने के आदेश एवं आधार कार्ड अनअवेलेबल हो तो अवेलेबल कराने के आदेश

29 June 24

माननीय मुख्यमंत्री जी को लाइव सुनने और सुनाने संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश

1 जुलाई 24

विद्यालय को सजाने और बच्चों को टीका लगाकर स्वागत करने के निर्देश एवम हलवा खीर बनवा कर खिलाने का निर्देश

2 जुलाई 24

माह जून 24 के एमडीएम को जमा करने के निर्देश

3 जुलाई 24

रसोइयों के नवीनीकरण एवं चयन संबंधी निर्देश

4 July 24

बाढ़ ग्रस्त विद्यालयों की सूचना जमा करने के निर्देश

5 जुलाई 24

विद्यालय भवन के छत की साफ सफाई कराने के निर्देश

6 जुलाई 24

विद्यालय में अकादमिक गतिविधियों कराने के निर्देश एवं डीजीटाइजेशन करने के निर्देश

7 जुलाई 24

सभी शिक्षकों को 5 मिनट का शिक्षण वीडियो बनाकर जमा करने का निर्देश एवं परिवार सर्वेक्षण 2024 संबंधी निर्देश

8 जुलाई 24

शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश एमडीएम का ओपनिंग बैलेंस देखकर सुधार करवाने के निर्देश एवं जर्जर भवन की सूचना देने के निर्देश

9 जुलाई 24

प्रेरणा पोर्टल पर बुक रिसीविंग फीड करने के निर्देश

10 जुलाई 24

किचन शेड बनाने हेतु जमीन की उपलब्धता संबंधी सूचना जमा करने के निर्देश

11 जुलाई 24

यूट्यूब सेशन ज्वाइन करने के निर्देश

12 जुलाई 24

यू डाइस प्लस में स्टूडेंट डाटा फीड करने के निर्देश

13 जुलाई 24

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के गूगल मीट ज्वाइन करने संबंधी निर्देश एवं स्वावलंबन पोर्टल पर दिव्यांग बच्चों को फीड करने के निर्देश

15 जुलाई 24

निपुण असेसमेंट करने संबंधी निर्देश

16 जुलाई 24

कम नामांकन वाले विद्यालयों से स्पष्टीकरण देने संबंधी निर्देश

17 जुलाई 24

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कराने संबंधी निर्देश

18 जुलाई 24

उल्लास ऐप पर प्रत्येक विद्यालय से 15 वय वर्ग से ऊपर वाले 25 निरक्षरो को फीड करने का निर्देश प्रत्येक विद्यालय को BRC से आठ पौधे प्राप्त करने संबंधी निर्देश

19 जुलाई 24

माता उन्मुखीकरण कराने हेतु यूट्यूब सेशन ज्वाइन करने के निर्देश
सोचनीय है कि इतने कार्यों की अधिकता के बाद भी क्या शिक्षण कार्य कर पाना एक सरकारी/परिषदीय शिक्षक के लिए संभव है?