समायोजन मैटर, सुनवाई पूर्ण, जानें कोर्ट अपडेट का सार
सुनवाई पूर्ण ।
आज कोर्ट नम्बर 39 में फ्रेश केस 17 नम्बर पर अपनी सुनवाई हुई।
कोर्ट 29 जुलाई के DB के आदेश के अनुसार ही समान (समायोजन मैटर ) होने की वजह से आर्डर करने ही वाली थी
जिसमें हमारे अधिवक्ता नवीन शर्मा जी ने बिना सुने कोर्ट से आर्डर न करने की अपील की।
कई डिफ़रेंट पॉइंट्स हैं स्टे के लिए,मात्र एक पॉइन्ट नहीं , यह कह कर जब अधिवक्ता महोदय ने बहस करना चाहा , जो बेंच ने कुछ देर पॉइंट्स को सुना, फिर कहा कि चूंकि हम पूर्व में आर्डर कर चुके हैं और सरकार ने संशोधन के साथ नया शासनादेश जारी करने के लिए कहा है , ऐसी स्थिति में आज का सरकार का शासनादेश शून्य है । अतः आपकी याचिका प्री- मेच्योर है। (At this stage ur petition is pre- mature ) नया शासनादेश आने दीजिए, फिर अपने पॉइंट्स के साथ आप उसे चैलेंज कर सकते हैं।
साथियों आप सब परेशान न हो, आपके साथ गलत न हो पाएगा ।
नया शासनादेश अगर पुनः उन्हीं विसंगतियों के साथ जारी हुआ, तो तुरन्त कोर्ट में चैलेंज होगा।
सत्यमेव जयते ।
जय हो ।।