अर्हता विवाद में सहायक अध्यापक भर्ती अटकी, टीजीटी-पीजीटी परीक्षा गुम
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती का विज्ञापन समकक्ष अर्हता विवाद में लटका हुआ है। शिक्षा निदेशालय से मिला अधियाचन इसी विवाद के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लौटा चुका है और प्रतियोगी छह वर्ष से एलटी विज्ञापन आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती की परीक्षा का उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। भर्ती नहीं आने से कई प्रतियोगियों की आयु निर्धारित सीमा के पार हो गई है।
उत्तर प्रदेश टीजीटी एवं पीजीटी जीव विज्ञान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि समकक्ष अर्हता विवाद को जानबूझकर लंबे समय से अटकाए रखा गया है।
इसके कारण राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पा रही है। लोक सेवा आयोग से जवाब मिलता है कि समकक्ष अर्हता विवाद निस्तारित होने के बाद ही भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा।
इसके अलावा एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन तो कर दिया गया, लेकिन टीजीटी एवं पीजीटी के 4163 पदों के लिए आवेदन लिए जाने के बावजूद परीक्षा कराने के लिए तैयारी अभी नहीं है।
चयन आयोग में अभी परीक्षा नियंत्रक के साथ-साथ उप सचिवों सहित कुछ और अधिकारियों की तैनाती नहीं होने से परीक्षा को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा है। मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक भर्ती आने की प्रतीक्षा में प्रतियोगी अधिक आयु के हो रहे हैं। ऐसे में बाधाएं दूर करते हुए आयु में तीन वर्ष की छूट देकर भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग की गई है।