करें भरोसा, न दर्ज करवाएं ऑनलाइन हाजिरी : अखिलेश
परिषदीय स्कूलों में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध कर रहे शिक्षकों के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में उतर आएं हैं।
उन्होंने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि शिक्षकों पर भरोसा करें। उनसे आनलाइन उपस्थिति दर्ज न कराई जाए।
शिक्षकों पर विश्वास करने से ही अच्छी पीढ़ी जन्म लेती है। कोई भी शिक्षक देर से विद्यालय नहीं पहुंचना चाहता लेकिन सार्वजनिक परिवहन का देर से चलना इसका कारण बनता है।