ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाने गए थे BEO बनगवाँ नानकार, डुमरियागंज, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
एसी कमरों में बैठकर परिषदीय अध्यापकों के लिए बनाए गए ऑनलाइन डिजिटाइजेशन जैसे अतार्किक,अव्हावहारिक एवं अदूरदर्शी फरमान ने खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज के गाड़ी को ही फंसा दिया।
देखें वीडियो
👇👇👇
ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाने गए थे BEO बनगवाँ नानकार, डुमरियागंज, फिर क्या हुआ देखें वीडियोhttps://t.co/2nf5Ogkx6X#Boycottdigitalattendance #boycottOnlineAttendance pic.twitter.com/zuhps2xIW6
— Basic Shiksha News (@edu_dpt) July 15, 2024
मामला डुमरियागंज के बनगवां नानकार की है जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय विद्यालय का डिजिटाइजेशन कराने गए थे। विद्यालय मार्ग में भयंकर कीचड़ में घुस कर जाने की कोशिश में साहब की गाड़ी ही फंस गई। अंततः ग्रामीणों और स्टाफ की मदद से जैसे तैसे गाड़ी को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला गया।
ये उदाहरण है कि शिक्षक किन दुरूह परिस्थितियों में समय से विद्यालय पहुंच कर शिक्षण कार्य करते हैं। ऐसे हजारों दृश्य मिलेंगे जहां अध्यापक अपनी जान पर खेलकर विद्यालय जाकर राष्ट्रनिर्माण का कार्य करता है लेकिन उपर बैठे अधिकारीगण इन समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
राकेश कुमार पाण्डेय
जिलामंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष
आलोक कुमार गिरि
मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर