चन्दौली : ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में बरहनी ब्लॉक के 55 शिक्षक संकुलों का सामूहिक त्यागपत्र

चन्दौली : ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में बरहनी ब्लॉक के 55 शिक्षक संकुलों का सामूहिक त्यागपत्र

शासन के तुगलकी फरमान के खिलाफ शिक्षक संघों के मांगों के समर्थन में चन्दौली के बरहनी ब्लॉक के शिक्षक संकुलों का सामूहिक त्यागपत्र

आज दिनांक 16-07-2023 दिन मंगलवार को  शासन द्वारा शिक्षकों की दशकों से लंबित माँगो को नजर अंदाज करते हुऐ आनन फानन में ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने के विरोध में शिक्षक संकुलों की बैठक हुई।बैठक बी०आर०सी० बरहनी के सभागार में हुई जिसमें एक स्वर में सभी शिक्षक संकुलों ने बिना मांग माने जबरन ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने का विरोध किया।शिक्षक संकुलों ने कहा कि जब तक 31 EL, 15CL 15 हाफ-डे लीव,

कैशलेश चिकित्सा,स्टडी लीव शासन द्वारा अनुमन्य नही किया जाता तब तक शिक्षक संकुल किसी भी तरह का गैर शैक्षणिक कार्य नही करेंगे।संकुलों ने बताया कि शिक्षक संकुलों की नियुक्ति शासनादेश के तहत एक वर्ष के लिए की गई थी जो अधिकतम 2 वर्ष हो सकती थी,लेकिन आज 4 वर्षों से जबरन संकुलों से काम लिया जा रहा है जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।संकुलों ने आरोप लगाया कि शिक्षक संकुलों को प्रतिवर्ष मिलने वाले मानदेय में भी गड़बड़ी हुई है क्योंकि अधिकतर संकुलों के खाते में विगत शैक्षिक सत्रों का मानदेय अभी तक नही आया है जो संदिग्ध है।

बरहनी ब्लॉक के अध्यक्ष एवं समस्त शिक्षक संकुल फाइल फोटो

रोज रोज शासन के नित नए प्रयोगवादी आदेशो से शिक्षकों की मानसिक व सांवेगिक क्षमता पर असर पड़ रहा है जो कि अनुचित है।दशकों से पदोन्नति व जनपद के अंदर स्थांतरण की सुविधा देने में अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं जिससे शिक्षक हतोत्साहित व खिन्नमना है।

अंत मे त्यागपत्र पर सभी शिक्षक संकुल हस्ताक्षर कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को रिसीव कराये।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह, नोडल संकुल आलोक कुमार सिंह, प्रशांत सिंह,विजय उपाध्याय, विक्रांत चौहान, कुलदीप सिंह, राकेश रॉय, संजय यादव, मयंक मौर्या, ओमप्रकाश मौर्य, मुहम्मद वकील, मनोज पाठक, अनिल मौर्य, कमलेश प्रजापति, अवनीश पांडेय, पंकज पांडेय, मनदीप, विनय, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।