रतनपुरा मऊ
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में रतनपुरा ब्लॉक के सभी 55 शिक्षक संकुल ने दिया सामूहिक त्याग पत्र
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में रतनपुरा ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल ने त्याग पत्र दे दिया है।त्यागपत्र देने वाले समस्त संकुल ने कहा कि जब तक हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती तब तक हम ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे। शिक्षक संकुल राकेश सिंह ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति में बहुत सारी व्यवहारिक समस्याएं हैं जिन्हें सरकार दूर करे।हम शिक्षकों को कम से कम हाफ सीएल और 31 EL की सुविधा दे सरकार।त्यागपत्र देने वालो में राकेश सिंह,वीरेंद्र सिंह,श्री कांत यादव,अमरेंद्र यादव,जीवन प्रकाश गोस्वामी,हेमंत चौधरी,अनीता राजभर,संतोष सिंह,उमेश मौर्य इत्यादि शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।