इनकम टैक्स रिटर्न भरने का अंतिम तिथि 31 जुलाई

वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने का अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। इसके आगे बढ़ने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

पूर्व के वर्षों में आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि की डेट हमेशा आगे बढ़ती रहती थी, लेकिन पिछले साल डेट नहीं बढ़ी, बहुत से लोग धोखा खा गए थे, इस बार सतर्क रहें..

अपने बेसिक में अभी कुछ साथियों को फार्म 16 नहीं मिल पाया है, सलाह है अपने साथियों को की फार्म 16 मिले या ना मिले, 26 AS सही हो या न हो.. 31 जुलाई के पहले ITR जरूर से फाइल कर ले कुछ भी...

बाद में सुधार करते रहे सुधार करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय मिल जाएगा, अगर ऐसा नहीं किया तो ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेनाल्टी देनी पड़ेगी।

साभार.. 🙏