डिजिटल स्टूडेंस अटेंडेंस का जनपदवार आंकड़ा (3 जुलाई)
IMP/व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित
समस्त AD BASIC , BSA, BEO एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें:
पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में दिनांक 3 July, 2024 के डाटा विश्लेषण से निम्नलिखित बिन्दु संज्ञान में आए हैं :
👉 छात्र उपस्थिति 20% या अधिक वाले जनपद:
TOP PERFORMER:
1. KAUSHAMBI (43%),
2. HAMIRPUR (38%),
3. BAGHPAT (32%),
4. HATHRAS (25%),
5. BHADOHI (24%),
6. PRAYAGRAJ (22%)
👉 छात्र उपस्थिति 10% या अधिक वाले जनपद : ललितपुर, हापुड़, लखनऊ, फिरोजाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, एटा, गौतम बुद्ध नगर, फर्रुखाबाद, शामली, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मैनपुरी, आगरा, कासगंज, इटावा।
POOR PERFORMING
👉 छात्र उपस्थिति 1% वाले जनपद : बस्ती, संभल, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा।
WORST PERFORMING
👉 छात्र उपस्थिति 0% वाले जनपद: _कुशीनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, उन्नाव, बदायूँ, बरेली, एवं बहराइच।
यह अत्यंत खेद का विषय है कि राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से निरंतर निर्देशित किए जाने के बाद भी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है । तत्सम्बन्धी जनपदवार सूची संलग्न है।
अतः आपका व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए निर्देशित किया जाता है कि दैनिक अनुश्रवण करते हुए डिजिटल पंजिकाओं का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित कराएं।
समस्त AD BASIC को निर्देशित किया जाता है कि अपने मण्डल के जनपदों का दैनिक अनुश्रवण करते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश