राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "शिक्षा सप्ताह" मनाये जाने के सम्बन्ध में।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "शिक्षा सप्ताह" मनाये जाने के सम्बन्ध में।

समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 की अवधि में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं KGBV में "शिक्षा सप्ताह" मनाये जाने के संबंध में है। तत्क्रम में दिनांक - 22 से 28/29 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विषय के लिए समर्पित गतिविधि का आयोजन किया जाना है, जिसका विवरण संलग्न पत्र में उल्लिखित है ।

अतः संलग्न निर्देशानुसार गतिविधियों का दिवसवार आयोजन सुनिश्चित किया जाए तथा तत्संबंधी क्रियान्वित गतिविधियों की सूचना/बेस्ट प्रैक्टिसेज/फोटोग्राफी इत्यादि राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई जाये।

आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश।

👉 पूरा ऑर्डर यहाँ से करें डाउनलोड 👇
https://drive.google.com/file/d/1gfljo7V84QoUvip1QtsOqLzZJN9jFYQg/view?usp=drivesdk