शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति 15 जुलाई की बजाये अब परसों (8 जुलाई) से ही..
समस्त BSA, BEO एवम DCT कृपया ध्यान दें:-
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें। आप अवगत हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-2290 दिनांक-18 जून 2024 द्वारा डिजिटल पंजिकाओं के प्रयोग के सम्बंध में सुसंगत निर्देश दिये गए हैं ।
तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों/कार्मिकों द्वारा संशोधित तिथि दिनांक - 08 जुलाई, 2024 से प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन/प्रस्थान का समय डिजिटल उपस्थिति पंजिका (Teachers Attendance Register) में अंकित किया जाएगा । शेष निर्देश यथावत रहेंगे।
अतः निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समस्त संबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश