विभागीय पोर्टल पर दिनांक 11.07.2024 को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करने पर स्थिति निम्नवत पायी गयी:-
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ उ०प्र० के पत्रांक गुण०वि०/ टाइम एण्ड मोशन/2885/2024-25 दिनांक 05.07.2024 द्वारा निर्देशित किया गया है कि "जनपद में संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों की 12 पंजिकायों को अतिशीघ्र डिजिटल कराया जाय।" उक्त के कम में इस कार्यालय के पत्रांक / स०शि०/प्रशि०/313 दिनांक 06.07.2024 द्वारा आपको उक्त पंजिकायों को डिजिटल कराने का निर्देश दिया गया था।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ महोदय की अध्यक्षता द्वारा दिनांक 11.07.2024 को आयोजित जूम मीटिंग में उक्त 12 पंजिकाओ को अतिशीघ्घ्र डिजिटल कराने एवं जनपद में संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। उक्त के कम में विभागीय पोर्टल पर दिनांक 11.07.2024 को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करने पर स्थिति निम्नवत पायी गयी:-
विभागीय पोर्टल पर दिनांक 11.07.2024 को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करने पर स्थिति निम्नवत पायी गयी:-
July 12, 2024
Tags