Viral Video: लड़के ने छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, सहेलियों ने छुपाने में ऐसे की मदद, चुपके से बना लिया वीडियो
आजकल सोशल मीडिया की वजह से युवा उन हरकतों को भी करने लगते हैं, जो शायद उन्हें नहीं करनी चाहिए. इस वजह से जब उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो लोगों को हैरानी होती है. इन दिनों स्कूली छात्राओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक, लड़की की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है।
उसके बाद उस लड़की की सहेलियां उस सिंदूर को छुपाने में उसकी मदद भी करती दिख रही हैं. इस पूरी घटना को किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया और अब वीडियो (Boy fill sindoor in girl head viral video) देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. ये एक वायरल वीडियो है, इसलिए न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता. आजकल स्टेज्ड वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं।
ट्विटर अकाउंट @Nikhilgupta1104 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कुछ स्कूली छात्राएं दिखाई दे रही हैं. उनके साथ एक युवक भी है. इन सभी की उम्र 16-17 साल से ज्यादा की नहीं लग रही. वीडियो (Boy put sindoor on school student head video) किसी इमारत के पीछे का है. जिस किसी ने भी वीडियो को बनाया है, उसने ये काम चोरी-छुपे किया है. इमारत की ऊपरी मंजिल से रिकॉर्ड किया है, इस वजह से उन लोगों के चेहरे साफ नहीं समझ आ रहे हैं।
युवती की मांग में भर दिया सिंदूर
युवक ने हाथ में सिंदूर की डिब्बी पकड़ी है. वो उसमें से चुटकी भर सिंदूर निकालता है और युवती की मांग में भर देता है. इसके बाद वो पूरी डिब्बी ही उसके सिर पर उड़ेल देता है. उस सिंदूर को छुपाने के लिए लड़की की सहेलियां दिमाग लगाती हैं. वो होली के रंग का पैकेट उसके सिर पर डाल देती हैं,
जिससे सिंदूर अलग से न दिखाई दे. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो होली के वक्त का है. वीडियो के साथ लिखा है- विवाह संपन्न हुआ! युवाओं में शादी और रिश्ते को लेकर काफी फैसिनेशन होता है. उनकी ये हरकतें बस इसी फैसिनेशन का नतीजा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने इन युवाओं को ट्रोल किया और उनका मजाक बनाया।