कल से एक फर्जी खबर वायरल हुई है कि एक मोबाईल में भी दो सिम रखने पर TRAI उपभोक्ता से अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा।
TRAI ने इस खबर को फर्जी और जनता को गुमराह करने वाला है।
"यह अटकलें कि ट्राई कई सिम/नंबरिंग संसाधन रखने के लिए ग्राहकों पर शुल्क लगाने का इरादा रखता है, बिल्कुल गलत है। ऐसे दावे निराधार हैं और केवल जनता को गुमराह करने के लिए हैं।"