गजब: Nainital में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़, तो Traffic Control करने को लगा दी टीचरों की ड्यूटी

गजब: Nainital में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़, तो Traffic Control करने को लगा दी टीचरों की ड्यूटी

नैनीताल, पर्यटन सीजन में नैनीताल में भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर से छह किमी दूर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास तथा कालाढूंगी रोड में नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है। शिक्षा विभाग ने अनोखा फरमान जारी करते हुए तीन एलटी शिक्षक व दो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी नैनीताल में ट्रैफिक नियंत्रण ड्यूटी लगा दी है।

शिक्षा विभाग ने अनोखा फरमान जारी करते हुए तीन एलटी शिक्षक व दो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी नैनीताल में ट्रैफिक नियंत्रण ड्यूटी लगा दी है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

नैनीताल में भारी भीड़

पर्यटन सीजन में नैनीताल में भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर से छह किमी दूर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास तथा कालाढूंगी रोड में नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है। पार्किंग पैक हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से आरटीओ को शटल सेवा को व्यवस्थित करने नैनीताल में कैम्प करने के निर्देश दिए। जबकि अब एक आदेश ने शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है।

डीईओ माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा की ओर से एक जून का आदेश सार्वजनिक हुआ है। जिसमें जीआईसी पटवाडांगर भीमताल के एलटी शिक्षक दान सिंह, जीआईसी बगड़ कोटाबाग के आशीष साह, जीआईसी सौड़ कोटाबाग के महिपाल चंद्र, जीआईसी खुर्पाताल के वरिष्ठ सहायक जगदीश नेगी तथा जीआईसी पदमपुर मिडार के अंकित पंवार की सात जून से 13 जून तक नैनीताल में ट्रैफिक नियंत्रण को ड्यूटी लगाई है। राजकीय शिक्षक संघ ने इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है।