निपुण विद्यालय के सम्बन्ध में समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें

निपुण विद्यालय के सम्बन्ध में समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें

समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में "निपुण विद्यालय" बनाये जाने के दृष्टिगत वार्षिक लक्ष्य निर्धारण के सम्बंध में है।

➡️ अवगत कराना है कि D.El.Ed. प्रशिक्षुओं के माध्यम से विद्यालयों का माह-अक्टूबर, दिसम्बर , 2024 एवं फरवरी 2025 में आकलन कराया जाना प्रस्तावित है ।

➡️ उक्त के सम्बन्ध में जनपदों से प्राप्त प्रस्ताव का राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर डेटा आधारित परीक्षण के उपरांत संशोधित सूची (3 श्रेणी) में प्रस्तावित की जा रही है।

➡️ निर्देशित किया जाता है कि संलग्न सूची का BEO एवम तदुपरांत BSA द्वारा परीक्षण किया जाये तथा निर्देशानुसार सूची को 15 June , 2024 तक अंतिम रूप प्रदान करते हुये प्रेरणा पोर्टल पर लॉक किया जाये।

➡️ उक्तानुसार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जनपदों द्वारा कार्य किया जाये, जिससे कि वर्तमान सत्र में समस्त विद्यालयों द्वारा "निपुण विद्यालय" का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश