हार्ट अटैक से प्राथमिक शिक्षक की मौत

हार्ट अटैक से प्राथमिक शिक्षक की मौत

72825 बैच के बहुत ही मिलनसार सरल प्रवृत्ति फिट शरीर के शिक्षक साथी श्री विमलेश यादव जी जो की प्राथमिक विद्यालय महादेव जगदीश, इकौना, श्रावस्ती में कार्यरत थे अब हमारे बीच नहीं रहे। 😭 उन्हें देर रात घर पर हार्ट अटैक आया इसके बाद परिजन बहराइच जिला अस्पताल ले गए वहां से मेदांता अस्पताल रेफर कर दिए गए उन्होंने अंतिम सांस मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में लिया। इस अप्रत्याशित घटना से समस्त शिक्षक परिवार श्रावस्ती हतप्रभ है।

प्रभु स्वर्गीय श्री विमलेश यादव जी को अपनी श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को इस बेहद दुखद घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें।

ॐ शांति।
😔😭😔😭