मृत शिक्षिका की चुनाव में लगाई ड्यूटी, केस भी किया

मृत शिक्षिका की चुनाव में लगाई ड्यूटी, केस भी किया

देवरिया, देवरिया जिले में तकरीबन 4 माह पूर्व मर चुकी एक शिक्षिका की मतदान सम्पन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी लगा ड्यूटी लगा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थिति न देखकर जिम्मेदारों ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी।

रामपुर कारखाना ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशहरी में तैनात रहीं सहायक अध्यापिका रंजना पांडेय का 10 फरवरी 2024 को ही निधन हो गया था। विभाग के अधिकारियों ने कार्मिक अपडेट में उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए रंजना पांडेय की ड्यूटी लगा दी गई। उनके नाम का ड्यूटी पत्र भी जारी कर दिया गया।

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने की वजह से खंड शिक्षाधिकारी सदर देवमुनि वर्मा ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर 21 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।