थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे की मसाज करने वाला आया गिरफ्त में

थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे की मसाज करने वाला आया गिरफ्त में

गोसाईंगंज, सैलून में थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे पर मसाज करने वाले युवक को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उन्नाव के कटियान निवासी पंडित आशीष कुमार पृथ्वीपुरम स्थित कृष्णा पीजी में काम करते हैं। इसी पीजी के सैलून में मो. जैद काम करते हैं। आरोप है कि उसने सेविंग करने के बाद अपने हाथ में थूक लगाकर आशीष के चेहरे पर मसाज कर दी थी। 

शक होने पर आशीष ने सैलून की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई थी। कैमरे में जैद इनके चेहरे पर थूक से मसाज करता दिखाई दिया। पीड़ित ने शनिवार शाम आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस ने पीजी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।