अलका याग्निक बीमार, सुनाई देना हुआ बंद
मुंबई, मशहूर पार्श्व गायिका अलका याग्निक बहरेपन की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से वो सुन नहीं पा रही हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने सोमवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, उन्हें वायरल अटैक के कारण इस बीमारी का पता चला है। याग्निक ने अपनी इस परेशानी के बारे में जानकारी देते हुए अपने प्रशंसकों और साथी कलाकारों को तेज (लाउड) म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी है।
17 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में अलका ने लिखा, मेरे सभी फैंस, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए। कुछ सप्ताह पहले मैं जैसे ही विमान से बाहर निकली मैंने महसूस किया, मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही हूं।
इस घटना के कुछ हफ्ते बाद थोड़ा साहस जुटाकर मैं अब अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कार्यक्रमों में शामिल क्यों नहीं हो रही हूं?
शुभचिंतकों से आग्रह, करें प्रार्थनाः पार्श्व गायिका ने आगे लिखा, मेरे चिकित्सकों ने मुझे बताया कि वायरल अटैक के कारण मैं सेंसरी न्यूरल हेयरिंग लॉस (बहरेपन) का शिकार हो गई हूं। मुझे अचानक से यह झटका लगा। उन्होंने अपने प्रसंशकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उन्हें शुभकामनाएं भेजें और उनके लिए प्रार्थना करें।