कंपोजिट विद्यालय के संबंध में समस्त साथी एक चीज स्पष्ट समझ लें...
"कंपोजिट विद्यालय एक एकेडमिक अर्थात शैक्षणिक व्यवस्था है ना कि प्रशासनिक जहां पर प्रशासन या अन्य नीति नियम संबंधी बात आएगी वहां पर दोनों को प्राइमरी और जूनियर दोनों अलग समझा जाएगा।"
प्रश्न- कंपोजिट स्कूल में जो प्राथमिक के हेड जूनियर के सहायक माने गए थे,अब समायोजन में वो क्या जूनियर के सहायक काउंट होंगे या प्राथमिक के हेड???
उत्तर- इसके सम्बन्ध में पूर्व में ऑर्डर जारी हुआ था कि प्राथमिक के हेड को जूनियर के सहायक में काउंट किया जाएगा लेकिन समायोजन के मामले में स्थिति स्पष्ट नही है।
👉 संविलियन ऑर्डर देखने हेतु यहाँ क्लिक करें।
समायोजन विशेष---
यदि किसी विद्यालय में कार्यरत अध्यापक ARP के रूप में नियुक्त है तो समायोजन के समय प्रक्रिया में ARP भी शामिल रहेंगे,,।।।