जिलों में नहीं मिल रहे शिक्षकों को पेयर

जिलों में नहीं मिल रहे शिक्षकों को पेयर

बुलंदशहर, बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले फिर से शुरू हो गए हैं, जिन शिक्षकों को गत वर्ष मौका नहीं मिला था केवल वह इन तबादलों के लिए पात्र होंगे। नई पारस्परिक तबादाला नीति में नए सत्र के लिए स्थानांतरण नहीं खोले गए हैं। जिले से गत वर्ष 377 ने पारस्परिक तबादलों के लिए आवेदन किए थे मगर इनमें से काफी शिक्षकों के तबादले रूक चुके थे क्योंकि इन्होंने स्थानांतरण का लाभ ले लिया था अब शासन ने इन शिक्षकों को भी स्थानांतरण का मौका दिया है। 

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले उनकी सहमति से होंगे इनमें पूर्वाचल के जिलों से बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद सहित आस-पास के जिलों में आने वाले शिक्षक ज्यादा हैंग मगर यहां से जाने वाले शिक्षकों की संख्या काफी कम है। शासन ने अब स्थानांतरण खोल दिए हैं तो शिक्षकों को अपना पारस्परिक के लिए पेयर बनाना होगा और फिर शासन से इन शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची आएगी। बीएसए ने बताया शासन स्तर से शिक्षकों के यह तबादलें किए जाएंगे।

इस तरह होंगे पारस्परिक तबादले : शासन ने पिछले वर्ष अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए थे, तो इनमें आसानी से शिक्षकों को मेरिट के आधार पर गृह जनपद मिल गए थे। मगर अब अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले हो रहे हैं तो इनमें शिक्षकों को अपना पेयर बनान होगा।