राशनकार्ड लाभार्थियों की E-KYC प्रक्रिया से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी, लाभार्थियों का होगा बायोमेट्रिक आंथेंटिकेशन

उत्तर प्रदेश : E–KYC के बाद मोबाइल पर मिलेगी राशन वितरण की सूचना

राशन कार्ड लाभार्थियों को गेहूं, चावल तो फ्री में मिल ही रहा है। इसी बीच कार्ड धारकों को एक और राहत देने वाली खबर सामने आई है। यूपी के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू का कहना है कि समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान इस महीने शुरू हो गया है। 

राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी को एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ा। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा। 

उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का संबंध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा। अन्य सभी राशनकार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी ही करना होगा।

E–KYC के बाद मोबाइल पर मिलेगी राशन वितरण की सूचना

 आपूर्ति विभाग सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करवाएगा। ई-पॉश के माध्यम से राशन डीलरों के सहयोग से लाभार्थियों का बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन होगा। राशन कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़े जाने की भी सुविधा होगी जिससे राशन की सूचना उपभोक्ता को एसएमएस से मिलेगी।  राशन कार्ड में अगर किसी सदस्य का रिश्ता मुखिया से गलत प्रदर्शित है तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। ई-केवाईसी हर सदस्य को कराना ही होगा।