शिक्षिका ने साथी शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

शिक्षिका ने साथी शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप
 
भारत स्काउट गाइड कॉलेज की शिक्षिका ने साथी शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। थाने में दिए तहरीर में शिक्षिका ने कहा कि शिक्षक उसके विद्यालय में ही सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के रूप में तैनात है और अक्सर उससे अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करता है।

कई बार चेतावनी के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ज्यादा विरोध करने पर वह मारपीट करने और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।