पराग दूध आज से दो रुपये महंगा
लखनऊ, अमूल के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। पराग गोल्ड एक लीटर दूध के पैकेट की कीमत अब 66 रुपये की बजाए 68 रुपये होगी।
पराग टोंड के एक लीटर पैक के लिए 54 की बजाए 56 रुपये चुकाने होंगे। महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध की नई कीमतें शुक्रवार शाम से लागू होंगी।