बिग ब्रेकिंग मथुरा:-
BSA मथुरा से काम कराने के नाम पर 25000 की रिश्वत लेते भ्रष्ट बाबू ब्रजराज को एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा।
मथुरा से बड़ी खबर।
मथुरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।
BSA सुनील दत्त के कार्यालय में तैनात बाबू ब्रज राज सिंह को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार।
बाबू ब्रजराज ने संविदा कर्मी धर्मेंद्र सिंह के पिता से BSA के नाम से मांगी थी 50 रिश्वत।
धर्मेंद्र कुमार ने 25 हजार की रिश्वत देकर एंटीकरप्शन टीम से बाबू ब्रज रज को कराया गिरफ्तार।
बाबू ब्रज राज सिंह को एंटी करप्शन की टीम थाना रिफाइनरी ले कर पहुंची।
मथुरा के स्टेट बैंक चौराहा से रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार।