कोर्ट के आदेश पर प्रधानाध्यापक सहित दो पर मुकदमा
बहराइच, बहोरिकापुर निवासी बुजुर्ग महिला रसोइया ने कोर्ट के माध्यम से प्रधानाध्यापक सहित दो पर उसके साथ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में हरदी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि षड्यंत्र के तहत उसको सेवा से निकाल दिया। इसके बाद दोबारा नियुक्ति का दिलासा देते हुए 16 हजार रुपये मानदेय भी हड़प लिए।
हरदी थानाक्षेत्र के बहोरिकापुर गांव निवासी रसोइया गुड़िया ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी नियुक्ति बीती 27 अप्रैल 2023 को टुपरा सिविलियन विद्यालय बहोरिकापुर में रसोइया के पद पर प्रतिमाह दो हजार के वेतन पर हुई थी। नियुक्ति के छह माह तक उसने विद्यालय में नियमित भोजन बनाया।
इसके बाद उसे बिना नोटिस दिए ही प्रधानाध्यापक हशमा बेगम व दीपा ने निकाल दिया। इस पर वह उक्त लोगों से मिली और उन्होंने आश्वासन दिया कि तुम काम करती रहो तुम्हारी दोबारा नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके दो माह बाद तक कुल आठ माह उसने काम किया, जिसका कोई भी वेतन उसे नहीं दिया गया।
जब उसने अपना वेतन मांगा तो प्रधानाध्यापक और दीपा ने उसका हाथ पकड़ते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया और 16 हजार रुपये देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने शिकायत ग्राम प्रधान व एसपी से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर हरदी पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (संवाद)