चुनाव की हर पोस्ट की निगरानी कर रहा है सोशल मीडिया वार रूम, फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स अकाउंट पर कड़ी नजर

चुनाव की हर पोस्ट की निगरानी कर रहा है सोशल मीडिया वार रूम, फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स अकाउंट पर कड़ी नजर

प्रयागराज, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी खास नजर – रखी जा रही है। चुनाव से संबंधित हर पोस्ट की निगरानी की जा रही है। इसके लिए सोशल मीडिया वार रूम भी बनाया गया है। पुलिस की सोशल मीडिया सेल की टीमें लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त सरगर्मी है। 

राजनीतिक दल तो कैंपेन चला ही रहे हैं, प्रत्याशियों समर्थकों की ओर से भी लगातार पोस्ट, ट्वीट किए जा रहे हैं। इनमें से कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें भी पोस्ट की जा रही हैं, जिन्हें लेकर विवाद भी हो रहा है। इसी को देखते हुए पुलिस की ओर से सोशल मीडिया डया की निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। 

मुख्यालय स्तर पर एक सोशल मीडिया वार रूम बनाया गया है, जिसमें पुलिस की सोशल मीडिया टीमें लगातार काम कर रही हैं। इसमें तैनात पुलिसकर्मी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म मसलन फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम पर चुनाव से जुड़ी हर पोस्ट, ट्वीट की निगरानी कर रही हैं।

किसी भी तरह के विवादास्पद ट्वीट, पोस्ट पर तत्काल इसकी सूचना अफसरों को दी जाती है, जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है। अफसरों का मानना है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगाह रखी जाए। इसके लिए ही सोशल मीडिया टीमों को लगातार निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है।