घूस लेते लिपिक को रंगे हाथ दबोचा
संतकबीरनगर, एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय में तैनात लिपिक को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी लिपिक एक प्रभारी प्रधानाध्यापक से वेतन विसंगति दूर करने के लिए रुपये ले रहा था।
टीम ने आरोपी पर केस मुकदमा दर्ज कराया। शिक्षा क्षेत्र खलीलाबाद के कंपोजिट विद्यालय नैनाझाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र का आरोप है कि तीन साल से उनके वेतन की विसंगति दूर नहीं हो पा रही है।
वह अपने समकक्ष शिक्षकों से एक स्केल कम वेतन पा रहे हैं। वेतन की विसंगति दूर करने के लिए वह लगातार वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के बाबू शरदेंदु कुमार से संपर्क कर रहे थे, लेकिन वह मामले को टाल देते थे।