वोट डालने की हसरत पूरी कर हो गई दुनिया से विदाई
कासगंज, लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने की हसरत पूरी करने के बाद एक महिला व एक पुरुष मतदाता ने दुनिया से विदाई ले ली। मौत के बाद इनके परिवारों में गमगीन माहौल है। केए डिग्री कॉलेज से सेवानिवृत हुए शिक्षक सांस की बीमारी से परेशान चल रहे थे, लेकिन उनके मन में वोट डालने का जज्बा इतना था कि वे स्कूटर लेकर केए डिग्री काॅलेज में बने मतदान केंद्र पर दोपहर लगभग एक बजे वोट डालने के लिए पहुुंचे।
वोट देने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्होंने अपने बेटे योगेश को बुला लिया। वह उनको बूथ से लेकर चिकित्सक के पास पहुंचा, लेकिन उनकी हालत नहीं सुधरी और मौत हो गई।भूतेश्वर कॉलेनी निवासी महिला सिलोचना देवी (70) दोपहर तीन बजे सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंची।
स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से उनका पुत्र अजय उनको गोद में लेकर गया था। वोट डालकर आने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। महिला एवं पुरुष की वोट डालने के बाद हुई मौत लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रही।
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
