शिक्षक ने छात्र को पीटा, पिता ने दी थाने में तहरीर

शिक्षक ने छात्र को पीटा, पिता ने दी थाने में तहरीर

 बृजमनगंज, थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुई रोड़ पर स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बदहवाश स्थिति में छात्र डरा सहमा घर पंहुचा। घर के लोग घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। जहां पर प्राथमिक इलाज के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

मामले में ग्राम पंचायत सहजनवा बाबू निवासी राहुल प्रताप सिंह ने तहरीर में लिखा है कि बेटा राजबीर प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। एक मई को मेरे लड़के को किसी बात को लेकर स्कूल के शिक्षक ने पिटाई कर दी, जिससे बेटा बेहोश हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। 

उन्होंने अपने लड़के का इलाज करवाने के बाद स्कूल प्रबंधक से बात की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी के अनुसार मामले की जांच के बाद सत्यता के बारे में जानकारी हो सकेगी।