विद्यालय में अनुपस्थित मिले शिक्षक, एक माह का वेतन रोका

विद्यालय में अनुपस्थित मिले शिक्षक, एक माह का वेतन रोका

बलरामपुर, परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाजिरी थम नहीं हो रही है। अप्रैल मेंं भी अधिकारियों के निरीक्षण में 98 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले हैं। इनमें से 81 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। 

अन्य 17 शिक्षकों की जांच हो रही है। फिलहाल फरवरी की तुलना में इस बार गैरहाजिरी में कमी आई है। फरवरी में जांच के दौरान 134 शिक्षक गैरहाजिर मिले थे। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि स्कूलों की निरंतर जांच हो रही है। लापरवाही पर कार्रवाई भी हो रही है, फिलहाल सुधार आया है।