डायट बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टीम ने किया निरीक्षण

डायट बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टीम ने किया निरीक्षण

प्रयागराज, केंद्र सरकार की ओर से 15.5 करोड़ रुपये खर्च कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत डायट में हॉस्टल, शिक्षण कक्ष,

लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम, आईसीटी लैब आदि स्थापित की जाएगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस प्रोग्राम के स्टेट हेड अश्विनी और ज्योति श्रेष्ठ ने

मंगलवार को डायट का निरीक्षण किया। टीम ने डायट की अवस्थापना एवं शैक्षणिक संरचनाओं का निरीक्षण करने के साथ प्रगति पर संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की। टीम ने सबसे पहले डायट के नवीन भवन का

निरीक्षण किया जहां डीएलएड प्रशिक्षुओं की कक्षाओं का संचालन हो रहा था। इसी भवन में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला, प्रवक्ताओं के नवनिर्मित कक्ष एवं कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया।