सरप्लस शिक्षक होंगे समायोजित

सरप्लस शिक्षक होंगे समायोजित

बरेली प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में न्यूनतम आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षकों को सरप्लस घोषित करते हुए उन्हें आवश्यकता वाले स्कूलों में समायोजित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए समिति का गठन किया गया है।

बरेली में जीआईसी के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजकीय हाई स्कूल शिवपुरी के प्रधानाध्यापक डॉ. लोकेश चंद्र और राजकीय हाई स्कूल ज्योति जागीर के प्रधानाध्यापक संजय सिंह की जांच कमेटी बनाई गई है। डीआईओएस ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह शासनादेश का अध्ययन कर सरप्लस कार्यरत शिक्षकों की सूची तैयार कर ले। 

साथ ही सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वह शासनादेश के अनुरूप सूचना तत्काल उपलब्ध करवाएं। इसके पूर्व भी कई बार निर्देशित किया गया। अगर अब भी सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई तो वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी।