छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले मास्टर पर केस दर्ज
प्रतापगढ़, छिछोरे मास्टर की वजह से गुरु शिष्या का रिश्ता कलंकित हुआ है। उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक मास्टर कक्षा आठ की चौदह वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकतें करने के सम्बंध में छात्रा की मां की तहरीर पर थाना पट्टी में 376 समेत पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपित मास्टर की तलाश किया जा रहा है


 
 
 
 
 
_1.jpg) 
 
.jpg) 
 
