स्कूल जा रही कक्षा तीन की छात्रा गश खाकर गिरी, मौत
औराई (भदोही), कोतवाली क्षेत्र के सहसेपुर गांव में बुधवार सुबह स्कूल जा रही छात्रा गश खाकर गिर गई। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्रा पांच बहनों में सबसे छोटी थी। वह प्राथमिक विद्यालय नक्कूपट्टी में कक्षा तीन में पढ़ती थी। सहसेपुर निवासी संत लाल यादव की बेटी राधकिा सुबह सात बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी।
घर से कुछ ही दूर पर उसे चक्कर आ गया। वह गश खाकर गिर पड़ी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था।

.jpg)

 
 
 
 
 
_1.jpg) 
 
.jpg) 
 
