मतदान के बाद (6 बजे) सभी पीठासीन अधिकारी करें यह काम
1- Total बटन दबाकर कुल मतदान का मिलान कर ले एवं एजेंट को दिखा कर Close बटन दबाकर मतदान Closed कर दे।
2- CU का बटन off करें एवं VVPAT की Nobe Off करें एवं सभी Machines की wire निकाल दें।
3- सभी Machines को उनके बॉक्स में रखकर Address टैग से seal कर दें।
4- CU के बॉक्स पर 1 प्रति मतपत्र लेखा की बाँध दें।
5- यदि कोई एजेंट मतपत्र लेखा मांगे तो उन्हें 1 प्रति दे दें।