क्या 29 और 30 जून को होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा? सोशल मीडिया पर वारयल नोटिस में दावा
29 व 30 जून को पुलिस परीक्षा?
क्या यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की पुनर्परीक्षा 29 और 30 जून को होगी? यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के कारण उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) से पूछ रहे हैं। हालांकि, बोर्ड की तरफ से न तो आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर और न ही आधिकारिक एक्स हैंडल (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर कोई भी जानकारी साझा की गई है।
UP Police Constable Re-Exam 2024 Date: क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार के अधिक कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा फरवरी में आयोजित और पेपर लीक की घटना के चलते फिर रद्द की गई परीक्षा की फिर से आयोजन की तारीख (UP Police Constable Re-Exam 2024 Date) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में UPPRPB के नाम से 16 मई 2024 की तारीख के साथ विज्ञप्ति जारी किए जाने और इसमें पुनर्परीक्षा का आयोजन 29 व 30 जून को किए जाने का दावे किए जा रहे हैं।