प्रशिक्षण छोड़कर चले गए 28 कार्मिक, कार्रवाई के निर्देश
सीतापुर, जिले को जोड़ने वाली लोकसभा सीटों के लिए दो दिन मतदान होगा। इसके लिए बूथवार पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गई है। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन रविवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों की 672 पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिम्मेदारों की लापरवाही भी सामने आई। 28 कार्मिक प्रशिक्षण छोड़कर चले गए। इनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 61 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
सीतापुर संसदीय क्षेत्र संग जिले में चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 और 20 मई को होगा। इसके लिए 16 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन रविवार को 24 कक्षों में 14 14 पोलिंग पार्टियों मास्टर ट्रेनर की ओर से मतदान संबंधी प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।
सीतापुर, लहरपुर, बिसवां विधानसभा की 672 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 16 पीठासीन अधिकारी, 13 मतदान अधिकारी प्रथम, 41 मतदान अधिकारी द्वितीय और 18 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहें। दो पीठासीन अधिकारी, छह मतदान अधिकारी प्रथम, छह मतदान अधिकारी द्वितीय व 14 मतदान अधिकारी तृतीय समय से पहले प्रशिक्षण से चले गए।
डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि ऐसे कार्मिक जो समय से पहले प्रशिक्षण छोड़कर चले गए, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही अनुपस्थित कार्मिकों को आठ मई की प्रथम पाली में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।