स्कूल में पड़ा ताला, बाहर खड़े रहे बच्चे

स्कूल में पड़ा ताला, बाहर खड़े रहे बच्चे

सरैया (सीतापुर), विकास खंड पहला के प्राथमिक विद्यालय सिरौली में बुधवार को गेट पर ताला लटका रहा। बच्चे बाहर खड़े रहे। काफी देर बाद शिक्षक आए तो बच्चे अंदर जा सके। प्राथमिक विद्यालय सिरौली में सुबह 8:25 बजे विद्यालय के गेट पर ताला लटक रहा था। वहीं विद्यालय के बाहर खड़े होकर बच्चे विद्यालय खुलने का इंतजार करते नजर आए। 

बच्चों ने बताया कि गुरु जी साढ़े आठ बजे के बाद आते हैं। इसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरैंया बलदेव सिंह में साढ़े आठ बजे विद्यालय का गेट तो खुला था लेकिन गुरु जी गायब थे। बीएसए ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। (संवाद)