अनुपस्थित रहीं सहायक शिक्षक, नोटिस जारी

अनुपस्थित रहीं सहायक शिक्षक, नोटिस जारी

 बभनान (बस्ती), नगरीय क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों का बीईओ गौर जैनेंद्र ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक सहायक अध्यापिका दो दिन से अनुपस्थित पाई गईं, जिन्हें कारण बताओ नोटिस बीईओ ने दिया है। अन्य विद्यालयों पर पंजीकरण व उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।

मंगलवार को बीईओ गौर जैनेन्द्र ने नगर पंचायत बभनान के प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर नगर, प्राथमिक विद्यालय मुंडेर, प्राथमिक विद्यालय चेतरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय चेतरा में तैनात सहायक अध्यापिका रागिनी उपाध्याय 15 अप्रैल से बिना सूचना के नदारद मिलीं।

अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यार्थियों का पंजीकरण व उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। बीईओ जैनेन्द्र ने बताया कि चार विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। एक सहायक अध्यापिका दो दिन से अनुपस्थित पाई गई। विद्यालयों पर मिड डे मील बनता पाया गया। सभी विद्यालयों पर विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।